राज्य के विकास में भागीदार बनें युवा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
- मुख्यमंत्री ने परेड़ ग्राउन्ड देहरादून में “युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
- प्रदेश भर से आए 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी ली।
- 52 डिग्री काॅलेजों व विश्वविद्यालयो के छात्र-छात्राएं भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम से जुड़े।
10 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड़ ग्राउण्ड, देहरादून में “युवा उत्तराखण्ड-उद्यमिता एवं स्वरोजगार की ओर” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 10,000 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। 52 डिग्री काॅलेजों व विश्वविद्यालयों के छात्र भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरे प्रदेश से आए युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ राज्य एवं देश में उपलब्ध स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में 50 प्रमुख उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। युवाओं की काउंसिलिंग कर रोजगार से जोड़ने में मदद कि गई। साथ ही स्वंय का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं का भी मार्गदर्शन किया गया।