देहरादून:अगर कुछ खास करने का जज्बा हो तो मंजिलें खुद व खूद व आसान हो जाती है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है युवा अभिषेक वर्ड ट्रेवलर यू टॅयूबर ने। जिन्होंने 51 देशों के लगभग 600 शहरों की एक लाख किलामीटर यात्रा करने का बीड़ा उठाया है। अभिषेक का कहना है कि। वहां जिस देश में भी जाएंगे उसमें भारत की संस्कृति और सभ्यता का प्रचार करेंगे। मोटरसाइकिल से करेंगे बलबीर रोड़ स्थित बीजेपी कार्यलय से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया। जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत ने उन्हें षुभकामनायें देकर रवाना किया। आपको बता दे कि इससे पहले अभिषेक कई देषों की यात्रा साईकिल से कर भारत का अभिमान बड़ा चुके हैं। इसे तिरंगा सम्मान यात्रा में कई समाजसेवी उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे पूर्व इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उनका इंटरव्यू कर चुके हैं।