उत्तराखंड कोरोना अपडेट
Total positive 26094
Total recovered 17473
Total active casese 8184
Total deth 360
Today positive cases 658
08 सितंबर को उत्तराखंड में 658 नए कोरोना के मरीज आए।427 कोरोना के मरीज ठीक हुए .स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 08 सितंबर को कोरोना से 12 मरीज की मौत हुई है।अब तक प्रदेश में कोरोना से 350 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को देहरादून में कोरोना बम फूटा , देहरादून में 248 ,हरिद्वार 82 और नैनीताल में 112 कोरोना पॉजिटिव मामले आए।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 26094 हो गयी है .वहीं उत्तराखंड में 17473 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।अभी भी 8184 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 66.96 प्रतिशत हुआ है।