टनकपुर के ठुलीगाड़ क्षेत्र की दुरस्त चौकी चमीगाढ़ में तैनात एसएसबी जवान ने खुद को गोली मार आत्म हत्या कर ली।बिहार निवासी जवान ने खुद खुद की लाइसेंसी बन्दूक से उड़ा दिया।15 दिन पूर्व ही घर से वापस ड्यूटी पर आया था वापस।
मृतक जवान एसएसबी की पंचम वाहिनी में था तैनात,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, जुटी जांच में,
आत्महत्या के कारणों का अब तक नहीं हो सका खुलासा।