ख़ास ख़बरशिक्षा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने क्यों डाला शिक्षा निर्देशालय मैं डेरा ? By हिमवंत प्रदेश न्यूज़ - November 25, 2017 0 राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने डायट मैं दिए गए ६ महीने के प्रमाण पत्रों को सरकार द्वारा फर्जी करार दिए जाने पर सरकार के खिलाप मोर्चा खोल दिया है। शिक्षा निर्देशालय नूरनखेड़ा मैं अपनी मांगो को लेकर शिक्षक संघ के कई संघटनो ने धरना दे कर विरोध जताया।