हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रेक अब हाथियों को बेमौत नहीं मरना पड़ेगा। हाथियों की सुरक्षा के वन विभाग ने कमर कस ली है।वन संरक्षक पी के पात्रों ने बताया कि दून हरिद्वार के बीच पडने वाले लगभग 18 किलोमीटर रेलवे ट्रेक पर पिछले कई वर्षा से हाथियों के कटने की घटनाये काफी हुई है इसको रोकने के लिए भारत में पहली बार एडवांस एनिमल डिटक्सन सिस्टम लगाया जा रहा है। इसका मैन मैकेनिजम सेस्मिक सेंसर वेब पर काम करता हैं। इसमें रेलवे पटरी के दोनों ओर सेंसर लगाये जायेगें।फिलहाल इस योजना का प्रयोगत्मक तौर पर चलाया जा रहा है। आपको बता दे कि 35 सालों मे 30 हाथियों की मौत रेलवे टै्रक पर कटने से हुई है।