पंचायत चुनाओं के प्रथम चरण के मतदान के बाद जिला पंचायत स्तर पर राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा करने लगे है। वही क्षेत्र पंचायत और प्रधान पद के लिए उम्मीदवार अपनी जीत के लिए हर तरह के प्रलोभन से से मतदाताओ को लुभा रहे है। इस बार के चुनाव में विशेष नियमों के चलते युवा प्रत्यासियो को मौका मिला है,वही युवाओं के राजनीति में पदापर्ण से विकास कार्यो में तेजी आने की संभावनाओं को जोर मिला है। पंचायत स्तर के चुनाओं पर जहां भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है वही कांग्रेस ने पंचायत चुनाओं पर धनबल सरकारी ढांचे के दुप्रयोग का सरकार पर आरोप लगायें है। कांग्रेस उपाध्यक्ष सुर्यकांत धस्माना क कहना है कि भाजपा मतदाओ को लुभाने के लिए जमकर पैसा व शराब बांट रही है।