एनसीईआरटी की पुस्तकों को पाठ्यक्रम में लाने के लिए सरकार अब पूरा मन बना चुकी है। शिक्षा मंत्री अरबिन्द पॉण्डे की माने तो आने वाले सत्र में सतप्रतिसत एनसीआरटी की किताबें ही प्रायवेट स्कूलों को चलानी होगी अन्य कोई किताब मान्य नहीं होगी। मंत्री ने तल्ख तेवर में कहा कि यह हमारे शिक्षा मत्रालय की प्राथमिकताआें मे से एक है। जिसे लागू हर हॉल में लागू किया जायेगा। आपको बता दे कि पिछली बार एनसीईआरटी की किताबें प्रायवेट स्कूलों के लिए अनिवार्य कर दी गई थी लेकिन प्रायवेट स्कूलों की मनमानी के चलते यह नियम लागू नहीं हो पाया था।