- दून के पवन नेगी का साधारण फोटोग्राफर से नेशनल जियोग्राफिक चैनल की टीम का हिस्सा बनना वाकिह काबिले तारिफ है।जिस मुकाम पर पंहुचना हर किसी फोटोग्राफर का सपना होता है।वह कारनामा उन्होंने अपनी मेहनत व लगन से कम समय में कर दिखाया है। इस सफर में क्या समस्यायें उनके सामने आयी है।देखे इस खास बातचीत में।