Home आर्थिक अब मोहंण्ड से कीजिए राजा जी नेसनल पार्क में सैर
यदि आप राजा जी नेसनल पार्क में घूमने जा रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब वन विभाग चीला रेंज की तरह मोहण्ड को भी राजा जी की सफारी के लिए डब्लप करने जा रहा है। जहां से सैलानी राजा जी की सैर कर सकेंगे साथ ही शहर के नामी होटलो से भी ट्राईएप कर राजा जी पार्क में पर्यटकों को बढाने की कबायद शुरूकर दी गई है।
उप वन संरक्षक राजा जी नेसनल पार्क दीपक सिंह ने बताया कि अक्सर लोग राजाजी पार्क में धूमने के लिए देहरादून आ जाते थे और उन्हे पता चलता है कि चीला यहां से काफी दूर है तो वह मायूस हो जाते थे इसी के चलते यह कदम उठाया गया है। आपके बता दे कि राजा जी नेसनल पार्क में हाथी,व बाध सहित कई जंगली जानवर व पशु पक्षी मौजूद है। जिनका सैलान साक्षात दर्शन कर सकते है।