कर्नाटक की एक 49 वर्षीय महिला यात्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
35 यात्रियों का ग्रुप के साथ चारधाम यात्रा के लिए तेलंगाना से निकला थे
बद्रीनाथ दर्शन के बाद केदारनाथ के लिए निकले थे कि नगरासू के एक होटल में ठहरे इस दल की एक महिला वेंकटा सुबम्मा पत्नी चिन्नावेंकटारेड्डी निवासी निकट रामा मंदिर आरागीनामरा कैंप रायचूर जवळगड़ा कर्नाटक की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई
बताया जा रहा महिला पहले से दिल की बिमारी से ग्रसित थी, कि अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण मोके पर ही मृत्यु हो गयी.
इसके सम्बन्ध में परिजनों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से पोस्टमार्टम ना करवाने की जताई इच्छा
दल द्वारा अपने लिखित एप्लीकेशन देकर परमिशन प्राप्त कर मृतका को अपने साथ वापस तेलंगाना लेकर गए।