कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रभाव को समाप्त करने और संक्रमण को न होने के लिए क्या किया जाना आवश्यक है जाने डाॅक्टर एन एस बिष्ट से जिन्होने अपनी जिन्दगी दांव पर लगा कर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए संकल्प लिया है,और अस्पताल में ही डेरा डालकर 24×7 घंटे मरीजों की सेवा के लिए समर्पित किया है।सेनेटराईज करने का क्या है खास तरीका देखें इस खास बीडियो में ।