-रूद्रप्रयाग में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल
-घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, दुर्घटना का कारण बना जाम।
-हेमकुंड की यात्रा पर जा रहा था सिख श्रदालु का परिवार।
-रूद्रप्रयाग मकड़ी बाजार के पास जाम से निकालने के चक्कर में दूसरी सड़क पर जा गिरा।
-बाइक में एक बच्चा सहित पति पत्नी थे सवार, पति की मौके पर हुई मौत।
-बाइक से हेमकुंड साहिब को जा रहे श्रदालुओं को मुख्य बाजार की सड़क से केदारनाथ हाइवे पर गिरने से हुई मौत।
-कुलदीप राणा आजाद