वन व पर्यावरण मंत्री ने अपने पी आर ओ को प्रोन्नत कर आपना ओएसडी बना लिया है।इस बात की जानकारी खुद मंत्री हरक सिंह रावत ने दी है।साथ ही नैथानी को जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर प्रोमट किया है।मंत्री रावत ने नरेन्द्र सेमवाल को यह तोहफा उनकी निष्ठा व ईमानदारी के लिया दिया है।आपको बता दे कि नरेन्द्र रावत मंत्री डाॅ हरक सिंह के साथ काफी समय से सेवा दे रहे है ।और अपने सौम्य स्वभाव के कारण काफी लोकप्रिय है।