रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ दिवाली पर रिलीज होने को तैयार है और लंबे समय बाद इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू फिर से साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि अपने समय की यह हिट जोड़ी इस फिल्म में जोड़ी बनी तो नहीं नजर आएगी, लेकिन फिल्म में लंबे समय बाद तब्बू और अजय की केमिस्ट्री दर्शकों को जरूर देखने को मिलेगी. रोमांटिक, एक्शन, कॉमेडी और बेहद संजीदा फिल्मों तक में नजर आ चुकी तब्बू का कहना है कि रोहित शेट्टी की इस कॉमेडी फिल्मों की सीरीज को बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर लिया था. बता दें कि शुक्रवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर लांच के मौके पर मीडिया से बात करते हुए तब्बू ने कहा कि वह हमेशा से ही इस सीरीज का हिस्सा बनना चाहती थीं.