उपेन्द्र राणा
देहरादून में एक विवाहिता ने धारचूला निवासी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था युवक ने उसके अश्लील फोटो लिए थे, जिसके बल पर वह उसे डराकर बार बार संबंध बनाता रहा।
आपको बता दे की पीड़िता की एक साल पूर्व विदेश में नौकरी करने वाले युवक से शादी हो गयी थी जिससे इनाराज युवक ने कुछ दिन पूर्व उसके पति को अश्लील फोटो भेज दिए। इस पर पति ने उसे घर से बाहर कर दिया। जिसके बाद विवाहिता की शिकायत पर देहरादून में आरोपी युवक जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसपी सिटी ने कहा की कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा ।