Home उत्तराखंड जिला चिकित्सालय पौड़ी,सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को पीपीपी मोड पर...
कुलदीप बिष्ट,पौड़ी
जिला चिकित्सालय पौड़ी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को सरकार द्वारा पीपीपी मोड़ में दिए जाने के फ़ैसले का कांग्रेस ने विरोध जताया है कांग्रेस ने इसे सरकार का नाकामी बताते हुए आज कलक्ट्रेट परिसर के बाहार धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए कांग्रेसियों की माने तो सरकार जब स्वास्थ सुविधाओ को सुधार न सकी तो इन्हें प्राइवेट अस्पताल के हवाले किया जाने लगा जबकि सरकार सत्ता में आते ही पहाड़ की विकास की दावे भरते आई थी कांग्रेसियों की माने तो उनके कार्यकाल में सरकार ने पीपीपी मोड़ का जिक्र तक नही किया लेकिन वर्तमान सरकार आम जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही है ।
प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने से गरीब तबके के लोग इलाज से वंचित ही रह जाएंगे हालांकि इससे स्वास्थ व्यवस्था जरूर सुधरेगी लेकिन इन व्यवस्थाओं को इस अस्पताल को सरकार के अधीन रहने पर भी सुधारा जा सकता था जिसमे पर्याप्त डॉक्टर देकर अस्पतालों को रेफर सेंटर बनने से भी रोका जा सकता था लेकिन सरकार ने ऐसा न करने के बजाय जिले के तीन अस्पतालों का संचालन महंत इंद्रेश अस्पताल को देने का निर्णय लिया है जो कि आम जनता के साथ खिलवाड़ है कांग्रेसियों ने इन अस्पतालों को निजी हाथों में न देने के बजाय इनका संचालन वर्तमान की तरह ही सरकार के अधीन इन अस्पतालों को रखने की मांग प्रदेश सरकार से की है जिससे स्वास्थ व्यवस्थाओ का लाभ हर एक परिवार ले सके।