देहरादून के जामुन वाला ghangoda में 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप घर के आंगन में पाया गया, सांप को देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया। जहरीले किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है, रेस्क्यू टीम के सदस्य सुदर्शन सिंह पंवार और असरद ने मौके पर पहुंचकर काफी देर की मेहनत के बाद सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। आपको बता दें कि बरसात के सीजन में आजकल लगातार खतरनाक विषैले सांप लोगों के घरों के आसपास दिखाई दे रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अकेले देहरादून में वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक 170 से अधिक सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है।