रायपुर आयुध निर्माणी मैदान में नीति माणा घाटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2019-20 नीति माना घाटी कल्याण समिति के द्वारा सौजन्य पारस राणा के द्वारा कराया गया। टूर्नामेंट 6 तारीख से 8 तारीख तक आयोजित किया गया।
फाइनल में नीति माणा घाटी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मान सिंह राणा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र रस्तोगी सूर्या ज्वेलर्स धर्मपुर रहे ।साथ नीति माणा घाटी कल्याण समिति के महासचिव दीवान सिंह खाती खेल सचिव देवेंद्र सिंह राणा और रघुवीर सिंह राणा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फाइनल मैच कोषा गांव और जय घनिहाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें कोसा की टीम विजेता रही। मैच कोसा टीम ने 9 रन से जीता। विजेता टीम को ₹11000 की धनराशि दी गई व उपविजेता को 6000 की धनराशि दी गई । टूर्नामेंट के अध्यक्ष पारस राणा , सदस्य मनोज राणा (जडेजा) अनूप राणा (अनी) आदि कई लोग इस मौके पर मौजूद रहे।