रिपोर्ट— पूर्णिमा मिश्राउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा के दिग्गज नेता और
सेवानिवृत फौजी अफसर भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस का हाथ थामने से पौड़ी सीट के समीकरण बदल गए हैं। मनीष खंडूरी को कांग्रेस पौड़ी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारेगी, जिसके संकेत राहुल गांधी ने परिवर्तन रैली में दे दिया है। वहीं मनीष परिवर्तन रैली के बाद सीधा दिल्ली लौट गए थे। जिससे साफ कहा जा सकता है कि पौड़ी सीट से टिकट की दावेदारी फाइनल होने के बाद ही मनीष पार्टी में शामिल हुए हैं। राहुल गांधी की रैली में शामिल होने और पार्टी का हाथ थामने के बता दें कि इस बार अभी तक भारतीय जनता पार्टी से भुवन
चंद्र खंडूरी ने चुनाव लड़ने से इंकार दिया है और इसी सीट से उनके ही बेटे ने कांग्रेस का दामन थामा है। जिससे कांग्रेस पार्टी उम्मीद कर रही है पिता की राजनीति समीकरण का असर जरूर बेटे की झोली में गिरेंगें। हालांकि अब देखना अहम होगा कि पिता की राजनीति का कितना असर और फायदा बेटे मनीष खंडूरी को मिल पाता है।
|
|