ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग बचेलीखाल में बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक अनियंत्रित बस स्वीट डिजायर कार से टकराकर लगभग 200 मीटर खाई में जाने से बाल बाल बच गई।बस के आगे दोनों टायर हवा में लटके हुए है ।सभी 45 यात्री सुरक्षित है। जबकि घटना के बाद काफी देर तक वाहनों की आवाजाही अवरूध रही।
बस के टकराने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।शुक्र रहा कि बस का ज्यादा भाग सड़क की ओर अटक गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर मैजूद है और स्थित सामान्य है।
देवप्रयाग पुलिस के अनुसार बस में घायल लोगों को असपताल भेज दिया गया है। जबकि बस को क्रेन से हटाने का काम जारी है।
-विनय भट्ट, श्रीनगर गढवाल