भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही कश्मीर मुद्दे को हल करने की मांग तेज हो गई है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर नया बयान दे दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर के मसले को हल करने के लिए हमें पीओके के लोगों को जम्मू कश्मीर विधानसभा में जगह देनी होगी।
उन्होंने कहा कि हमें कश्मीर मामले को हल करने के लिए पीओके के लोगों को जम्मू कश्मीर विधानसभा में रिजर्व सीट देनी होगी ,जो फिलहाल खाली चल रही है। बता दें कि इंद्रेश कुमार आरएसएस के मुख्य नेताओं में से एक हैं, जो मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के काफी करीबी माने जाते हैं।
इस साथ ही उन्होंने ट्रिपल तलाके के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों समुदाय से बात कर रहे हैं। बता दें कि वह हिमाचल प्रदेश में एक सिक्रेट विजिट पर थे, जहां उन्होंने तिब्बत के भिक्षुक के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया है।